आम लोगों की समस्याओं को समझे पुलिस,न अपनाए अमानवीय तरीकेंःसुखबीर

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अपील करते उन पुलिस आधिकारियों पर नकेल डालने के लिए कहा है, जो आम जनता को जलील कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं खास कर विधायकों को भी अपील की है कि वह अपने इलाकों के लोगों का डटकर साथ दें । उन तक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए लोगों और प्रशासन के बीच अपेक्षित तालमेल बनाए।
अगर लोगों की सेवा करते हुए यदि उनको कोई मुश्किल आए तो वह सीधा उनसे संपर्क करें।  

बादल ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में  एक जिम्मेदार विरोधी पक्ष के तौर पर काम करेगी। मैं अच्छी तरह समझता हूं कि यह एकजुट रहने का समय है। इस मुश्किल का मुकाबला करने के लिए हमारी पारटी पंजाब और केंद्र सरकार की हर सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि वह अच्छी तरह समझते हैं कि पुलिस अधिकारी भी खुद को खतरे में डालकर और अपने परिवारों को छोड़ कर एक मुश्किल ड्यूटी निभा रहे हैं। पर उनको आम लोगों की समस्याओं को भी समझना चाहिए। उनके खिलाफ आपको अमानवीय  और भद्दे तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है। कोई भी पंजाबी सहयोग देने से इंकार नहीं करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News