सुखबीर बादल ने श्री गुरु रविदास जी के जन्मस्थल पर टेका माथा, देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सरकार बहुमत के सिद्धांतों पर चल रही है। यह श्री गुरु रविदास जी के सबके बराबर होने के सिद्धांतों के मुताबिक नहीं है। अकाली दल के प्रधान ने यह टिप्पणी आज श्री गुरु रविदास जी के जन्मस्थल में नतमस्तक होने के बाद डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास से बातचीत करते की। सुखबीर सिंह बादल और बसपा पंजाब के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी के नेतृत्व में अकाली दल और बसपा के गठजोड़ के प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुरु रविदास जी के जन्म दिवस पर जन्मस्थल के दर्शन किए।

PunjabKesari

इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का फलसफा आज भी उतना ही महत्व रखता है, जितना 500 साल पहले रखता था। आज के समय में इसकी बहुत जरूरत है। उन्होंने बताया कि कैसे सिख धर्म और शिरोमणि अकाली दल श्री गुरु रविदास जी के फलसफे पर चल रहे हैं, जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की तरह सिख धर्म में भी खुद को अहमियत देने की जगह इंसानियत को पहल दी जाती है। इसी तरह हमेशा अकाली दल समानता और सामाजिक न्याय के लिए डटा है।

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की डेरा बल्लां से लंबे जुड़ाव का जिक्र करते सुखबीर बादल ने कहा कि बादल साहिब हमेशा से ही भी धर्मों को सत्कार देने में विश्वास रखते हैं। इसी तरह वह भी राज्य में मनाए जाने वाले सभी धर्मों के पवित्र दिवस मनाते हैं। उन्होंने बड़ी गिनती में नतमस्तक होने पहुंची संगत से भी बातचीत की और लंगर छका। प्रतिनिधिमंडल में विधायक डॉ. सुखविंदर सु्क्खी, पवन कुमार टीनूं, बलदेव खैहरा, गुरप्रताप वडाला, कबीर दास, बसपा के नवांशहर से विधायक नछत्तरपाल, अवतार सिंह करीमपुरी, गुरलाल सेला और अजीत सिंह भैनी भी शामिल हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News