सुखबीर बादल 3 लोकसभा क्षेत्रों से ढूंढ रहे हैं सुरक्षित सीट

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 11:26 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज-कल फिरोज़पुर से सांसद हैं व उनकी धर्मपत्नी हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से मौजूदा सांसद हैं। चाहे 2024 के चुनाव में 10 महीने बाकी हैं लेकिन जहां अन्य पार्टियों में कसरत शुरू हो गई है, वहीं अकाली दल ने भी कान खड़े कर लिए हैं।अब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक परिवार में एक टिकट देने का ऐलान जो किया है। उससे अब अकाली दल के नेताओं में यह चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सुखबीर बादल खुद भी चुनाव लड़ेंगे या उनकी पत्नी। उस समय लोकसभा का कौन-सा क्षेत्र होगा। इस बारे में सूत्रों व पार्टी में चर्चा है कि शिरोमणि अकाली दल अपने स्तर पर जो सर्वे करवा रहा है जहां वह शान से जीत सकें। इस बारे में पार्टी के द्वारा अंदरखाते सर्वे करवाने की चर्चा है। उनमें एक तो मौजूदा लोकसभा फिरोज़पुर, दूसरा बठिंडा व तीसरा लुधियाना बताया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि अगर भाजपा से गठजोड़ हो गया तो इन तीनों क्षेत्रों में किसी भी जगह सुखबीर बादल के लिए चुनाव लड़ना असान होगा। अगर गठजोड़ नहीं होता तो फिर चुनाव मैदान में 4 पार्टियों के उम्मीदवार जैसे कांग्रेस, भाजपा, अकाली व 'आप' के होंंगे व चौकोना मुकाबला होने का नतीजा क्या होगा, इस बारे अभी कुछ कहना मुश्किल है। अब बात गठबंधन पर रुकी बताई जा रही है। इसी तरह भाजपा भी अंदरखाते सर्वेे करवाती बताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News