शराब ठेकेदार कारिंदों की गुंडागर्दी के शिकार NRI परिवार से मिले सुखबीर बादल
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 04:22 PM (IST)

अमृतसर(सागर): शराब के ठेकेदार कारिंदों की गुंडागर्दी का शिकार हुए एन.आर.आई. परिवार को आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व हलका दक्षिणी के के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल मिले व पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए हर पक्ष से मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान एन.आर.आई. जसकिरन कौर संधू और कंवरदीप सिंह रंधावा से सारी जानकारी मिलने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 4 नवंबर को होटल में पार्टी कर रहे एन.आर.आई. परिवार पर हमला करने वाले शराब ठेकेदार के कारिंदों के साथ साथ पुलिस द्वारा जो इस पीड़ित परिवार पर भी क्रॉस पर्चा दर्ज किया गया है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह समझ में आता है कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज हो, लेकिन इसके विपरीत अगर पीड़ित परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है तो यह सरासर धक्का है। सुखबीर बादल ने कहा कि विदेश से पंजाब आया यह एन.आर.आई. परिवार हमारा पंजाबियों का मेहमान है, जिसे पंजाब सरकार जल्द इंसाफ दें नहीं तो इस घटना का बाकी एन.आर.आईज. पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा।
बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और जरूरत पड़ने पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष शुरू करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने हलका दक्षिणी के प्रभारी तलबीर सिंह गिल को एन.आर.आई. परिवार की हर संभव मदद प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर न छोड़ी जाए, मेरी जहां भी जरूरत हो, मैं उसी समय हाजिर रहूंगा।