किसान जत्थेबंदियों के चुनाव लड़ने के फैसले पर सुखबीर बादल का बयान

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 01:48 PM (IST)

जालंधर (लाभ सिंह सिद्धू): चुनाव लड़ने का अधिकार हर जत्थेबंदी को है चाहे वह किसान मोर्चा हो या कोई अन्य हर व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतरने का हक है और वह अपनी किस्मत आजमा सकता है। यह बात शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कही। किसान मोर्चे की तरफ से चुनाव लड़ने का स्वागत करते उन्होंने कहा कि जितनी भी पार्टियां चनावी दंगल में उतरेंगी उतना ही लोगों को प्रतिनिधि चुनने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ेंः कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम ब्लास्ट मामला: आखिर कैसे करेगी पुलिस आरोपी का पर्दाफाश

उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ संबंधीत किसान दिल्ली मोर्चे में बड़ी संख्या में पहुंचे थे क्योंकि तीनों ही कृषि कानून वापस करवाने का कार्य सबका सांझा था। इसलिए अब काले कानून वापस हो गए हैं और दिल्ली मोर्चा भी खत्म हो गया है। दिल्ली से लौटते ही अकाली दल के साथ संबंधीत किसानों ने फिर पार्टी का मोर्चा संभाल लिया है। गांवों में अकाली दल का बड़ा आधार है क्योंकि किसानों के साथ संबंधित सभी मसले अकाली दल की सरकार के समय ही हल हुए हैं। किसानों को ट्यूबवैलों के लिए मुफ्त बिजली बादल सरकार ने ही दी थी, किसानों के लिए सिंचाई की सबसे अधिक सहूलतें भी अकाली सरकार ने ही उन्हें दीं हैं। किसानों का मुआवजा माफ, किसानों की फसलों का मंडीकरण और अन्य किसानी मसले अकाली सरकार के समय ही हल हुए हैं। उन्हेंने कहा कि पार्टी अकाली दल ही है, जिसने हमेशा किसानों का साथ दिया है।

यह भी पढ़ेंः तरनतारन में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने किए फायर

उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी कांग्रेस की सरकार बनीं हैं, सबने अकाली दल को कमजोर करने की चालें चली हैं। इसी चाल के अंतर्गत अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विरुद्ध झूठा केस दर्ज किया गया है। अकाली दल के नेतायों पर पहले भी झूठे केस कांग्रेसियों ने दर्ज करवाए थे और उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी और अब भी उन्हें को मजीठिया केस में मुंह की खानी पड़ेगी। लोग अकाली दल के साथ खुल कर चल पड़े हैं, जो विरोधी पार्टियों को हजम नहीं हो रहा और इसलिए अब मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू झूठे पर्चे दर्ज करवाने पर उत्तर आए हैं परन्तु के लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News