SIT द्वारा पूछताछ खत्म होने के बाद बोले सुखबीर सिंह बादल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से आज विशेष जांच समिति (एस.आई.टी.) ने बहबल कलां गोलीकांड मामले में पूछताछ की। यह पूछताछ लागातार 3 घंटे तक चली। इस दौरान सुखबीर बादल से कई सवाल जवाब पूछे गए। पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले को डायवर्ट करने के लिए उन्हें सम्मन जारी किया गया है।
सुखबीर बादल ने कहा कि एस.आई.टी. ने उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की है। वह इस जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। बेअदबी घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है। सुखबीर बादल ने कहा कि इस मामले के आरोपी को पकड़ा जाना चाहिए न कि इस मामले को लेकर राजनीति करनी चाहिए। सुखबीर बादल ने आगे कहा कि मुद्दा भटकाने के लिए उन्हें सम्मन भेजा गया। वहीं बिक्रम मजीठिया ने भी इस दौरान कहा यह सिर्फ और सिर्फ सियासत है।
आपको बता दें कि 2015 में बहबल कलां गोलीकांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here