अकाली दल के ये 2 नेता कभी होते थे एक-दूसरे की परछाई, अब आमने-सामने!

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:14 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लामपुरी) : शिरोमणि अकाली दल के 2 पूर्व नेता जो 45 वर्षों तक दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दाएं और बाएं हाथ बनकर अकाली दल में रहे। इन नेताओं के बारे में चर्चा होती थी कि जो इन्होंने कह दिया वह पत्थर की लकीर थी। जिसके कारण वह कई बार चुनाव हार गए, लेकिन 17 साल के आसपास ये दोनों नेता राज्यसभा के सदस्य बन गए और अकाली दल में एक-दूसरे के साये में बने रहे। अकाली दल में उनकी जोड़ी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और उदाहरण भी आम सुनने को मिलते थे।

PunjabKesari

Breaking : भारत भूषण आशु पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें पूरा मामला

जी हां, ये थे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और बलविंदर सिंह भूंदड़। अब ये दोनों नेता अलग-अलग गुट से होने के कारण एक-दूसरे को लेकर राय दे रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये दोनों अपने खेमे को बचाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मैदान में उतरे बागियों को बलविंदर सिंह भूंदड़ चेयरमैन अनुशासन समिति ने 8 अकाली बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया, जबकि इन 8 बागियों को तुरंत अपने आका के पास और अकाली दल के संरक्षक सुखदेव सिंह ढींडसा से संपर्क किया गया, जिन्होंने 8 बागियों को निलंबित करने के फैसले को खारिज कर दिया और सुखबीर के खिलाफ झंडा उठाने की कसम खाई। जिसकी खबर आज दोनों तरफ से सुर्खियां बन रही है। आज एक पुराने नेता ने कहा कि बड़े बादल के जाने के बाद ढींडसा और भूंदड़ से उम्मीद थी कि वे अकाली दल को जिंदा रखने के लिए कुछ करेंगे, लेकिन आज वे क्या कर रहे हैं, यह सबके सामने है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News