शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक पंजाब के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी करेगा विस्तारः ढींडसा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में शिअद के 2 फाड़ होने के बाद शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक अब क्षेत्रीय दल के रूप में रजिस्ट्रेशन की अर्जी निर्वाचन आयोग में लगाएंगे। इससे सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 

राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि नई पार्टी पंजाब के साथ हरियाणा, दिल्ली,  पंजाब से लगे राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अपना आधार बनाएगी। पार्टी को संविधान, कार्यकारिणी और अन्य प्रावधान पूरे करते हुए करीब 150 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों के हलफनामे अर्जी के साथ निर्वाचन आयोग में जमा करने होंगे। ढींडसा ने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक हमारी क्षेत्रीय दल के रूप में रजिस्ट्रेशन की अर्जी निर्वाचन आयोग में दाखिल कर दी जाएगी। साथ ही बादल परिवार पर हमला बोलते हुए ढींढसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने किसानों, मजदूरों और आम जनता की कभी नहीं सुनी बल्कि उनकी पार्टी माफियाओं के लिए काम कर रही थी। लेकिन शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक हर स्तर के चुनाव में हिस्सा लेकर किसानों और आम आदमी की आवाज बुलंद करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News