सुखजिंदर रंधावा का सुरक्षा मुद्दे को लेकर अहम बयान

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 10:56 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा है कि सुरक्षा का मुद्दा विधान सभा मतदान में वोटरों को प्रभावित कर रहा है और अगले 2 दिनों में राज्य के लोग सुरक्षा के मुद्दे को देखते हुए अपना मन एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में वापिस लाने का बना लेंगे। रंधावा ने कहा कि पंजाब में लोग नया प्रयोग नहीं करेंगे क्योंकि राज्यों की सरहदें पाकिस्तान के साथ लगतीं हैं। पंजाब के लोगों ने जहां आतंकवाद का सामना किया, वहीं सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भारत-पाकिस्तान बीच हुई जंगों का भी सामना किया था।

यह भी पढ़ेंः विभाग चुनाव में व्यस्त, प्रॉपर्टी व्यापार के बड़े मगरमच्छ धांधलेबाजी में मस्त

उन्होंने कहा कि माझा और दोआबा क्षेत्र में ‘आप’ का प्रभाव नामात्र है। इन दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला या तो अकाली दल के साथ है या फिर भाजपा के साथ। उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कुछ क्षेत्रों में दबदबा है परन्तु जितनी हवा आम आदमी पार्टी अपनी होने की कर रही है उतनी उसमें दिखाई नहीं दे रही है। रंधावा ने कहा कि केजरीवाल न तो नशो का मसला हल कर सकते हैं और न ही धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मसले को हल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों मसलों को कांग्रेस ही फिर सत्ता में आने के बाद हल करेगी।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव : जालंधर सैंट्रल हलके में भाजपा नेता के घर से शराब जब्त

उन्होंने कहा कि केजरीवाल तो डरपोक इंसान हैं, जो मजीठिया जैसे अकाली नेताओं पर कभी भी हाथ नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने से आम आदमी पार्टी को गुरेज करना चाहिए, क्योंकि पंजाब एक ऐसा राज्य है, जहां अमन-शान्ति बनाकर रखना सबसे अधिक जरूरी है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News