कबड्डी खिलाड़ी के घर पहुंचे सुखपाल खैहरा, परिवार के लिए की ये मांग
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 09:25 AM (IST)

नकोदर: कांग्रेस के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के घर उनके परिवार के साथ दुख सांझा करन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संदीप नंगल अंबिया भी शहीद से कम नहीं है, उसके परिवार को एक करोड़ रुपया और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उस के कत्ल की ज़िम्मेदारी स्टेट पर आती है क्योंकि यह उसके लॉ एंड आर्डर की असफलता है। खैहरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो जवान शहीद होते हैं, को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसलिए सन्दीप के परिवार को भी एक करोड़ रुपया और एक मैंबर को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
संदीप जो कि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी था और अपनी ज़िंदगी में बहुत पैसे कमा रहा था और अचानक 38 साल की उम्र में उसका कत्ल कर दिया गया। खैहरा ने कहा कि अंबिया कबड्डी खेल को तो प्रमोट करता ही था, साथ-साथ नौजवानों को रोज़गार भी देता था। वह लोगों को बुरी हरकतों से हटाकर अच्छी तरफ़ लाने का काम करता था। उसके साथ बहुत अन्याय हुआ है। हमारी परिवार के साथ पूरी हमदर्दी है। बता दें कि गांव मल्लियां खुर्द में चल रहे कबड्डी टूर्नामैंट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पर 4 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वारदात के बाद सभी हमलावर सफेद रंग की कार में फरार हो गए।