अकालियों की उनके ही सहयोगी दल के नेता ने खोली पोल: जाखड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की पोल उसकी ही सहयोगी पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ले खोल कर रख दी है। जाखड़ ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि शिअद नेता यह झूठ कह रहे हैं कि कृषि विधेयकों को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा गया था जबकि सांपला ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कृषि विधेयकों के मुद्दे पर पंजाब के किसानों को समझाने की जिम्मेदारी अपने सहयोगी दल शिअद को सौंपी थी लेकिन उसके नेता यह जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के इस बयान से अकाली नेताओं का झूठ बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार का घटक होने के नाते शिअद को कृषि विधेयकों की जानकारी ही न हो। उन्होंने दावा किया कि गत तीन माह से शिअद अध्यक्ष एवं सांसद सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल समेत समस्त अकाली नेता इन कृषि विधेयकों को किसानों के लिए वरदान बता रहे थे। लेकिन हरसिमरत बादल के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे को अब शिअद कुर्बानी बता रहा है लेकिन साथ ही केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन भी जारी रखे हुए हैं जो कि प्रमाणित करता है कि वे आज भी केंद्र सरकार के एजेंट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News