बूट पॉलिश करने वाला सनी हिंदुस्तानी बना इंडियन आइडल का विजेता, बठिंडा में जश्‍न

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:00 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा के जूता पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्‍तानी के सिर सुरों का ताज सजा है। संगीत के इस महासंग्राम में सुरों के महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके पैरेंट्स भी आए हुए थे। शो को फिनाले में सनी को विजेता घोषित किया गया तो बठिंडा शहर खुशी से झूम उठा। शहर में देर रात लोगों की तरफ से आतिशबाजी की गई। 

सनी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला
सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला सर्वाधिक वोट हासिल करके उसने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया। उनके बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए. पहले रनरअप रोहित राउत रहे। ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे। इंडियन आइडल के नए सीजन की शुरूआत से ही सनी ने संगीत प्रेमियों का दिल अपनी दमदार गायकी से जीत लिया था। शो के दौरान कई संगीत के जानकारों ने तो उसकी तुलना मशहूर गायक व संगीतकार नुसरत फतेह अली खान तक से कर दी थी।

सनी के पिता भी करते थे बूट पॉलिश
उसके पिता भी गाते थे, लेकिन ब्याह-शादियों में कुछ खाने के लिए मांगने की खातिर। सनी के परिजनों के अनुसार, उसकी दादी भी गाकर भीख मांगती थीं। मां सोमा देवी भी अब तक गलियों घूम घूम कर गुब्‍बारे बेचती रही हैं। इसके अलावा वह लोगों के घरों से चावल आदि मांगकर घर का गुजारा चलाती रही हैं।

Image result for Indian Idol 11 winner: Sunny Hindustani from Punjab lifts the trophy

Image result for Indian Idol 11 winner: Sunny Hindustani from Punjab lifts the trophy

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News