स्वाइन फ्लू के कहर ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:20 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्थानीय अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 11 पॉजिटिव तथा 19 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन मरीजों में से 6 पॉजिटिव 11 संदिग्ध जिले के रहने वाले हैं। महानगर में अब तक स्वाइन फ्लू के 34 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 10 मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, 17 को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 7 की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा 131को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। बाहरी जिलों व राज्यों के मरीजों में 56 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जबकि 234 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज स्वाइन फ्लू पर एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सावधान रहने को कहा है। सिविल सर्जन डॉ. हतिंदर कौर ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि देशभर में स्वाइन फ्लू के मामलों में अचानक इजाफा हुआ है। स्वाइन फ्लू एच1एन1 वायरस के कारण होता है जो सांस द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। इसके लक्षण सामान्य फ्लू, जैसे बुखार, गले में खराश, ठंड लगना, दस्त, सांस लेने में दिक्कत आदि प्रमुख हैं कुछ मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। सिविल सर्जन डॉ. हतिंदर कौर ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

स्वाइन फ्लू के मुख्य लक्षण

• तेज बुखार (101 से ऊपर)

• खांसी और सर्दी

• सांस लेने में कठिनाई

• छींक आना या नाक बहना

• गला खराब होना

• दस्त

• ऐसा महसूस होना कि शरीर टूट रहा है

ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू : स्वाइन फ्लू अत्यधिक संक्रामक है। यह रोग लार और बलगम के कणों से फैलता है।

स्वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव

o खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिश्यू से ढकें।

o अपनी नाक, आंख और मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।

o भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

o खांसी, नाक बहने, छींकने और बुखार से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।

o खूब पानी पीएं, मास्क का इस्तेमाल करें।

स्वाइन फ्लू होने पर इन बातों से बचें

o रोगी के साथ हाथ मिलाना, गले लगाना, चूमना या कोई अन्य शारीरिक संपर्क बनाना।

o बिना चिकित्सीय जांच के दवा लेना।

o बाहर खुले में थूकना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News