सिख संगठनों का धरना उठाने के लिए टास्कफोर्स ने किया लाठीचार्ज, कई पत्रकार घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 06:27 PM (IST)

अमृतसरः गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से लापता हुए श्री गुरुग्रंथ साहब के 328 पवित्र स्वरूपों के मामलें में रोष बढ़ता ही जा रहा है। सिख संगठनों द्वारा पिछले दो दिनों से लगाया गया मोर्चा आज भी जारी रहा।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की टास्क फोर्स ने सिख संगठनों के धरने को हटाने के लिए आज सुबह धरने पर बैठे लोगों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कवरेज करने गए लगभग पांच पत्रकार और कैमरामैन घायल हो गए।
एसजीपीसी ने लोगों को धरने में शामिल होने से रोकने के लिए बाबा अटल मार्ग गुरु रामदास सराय के नजदीक और मंजी साहिब दीवान हाल की तरफ जाने वाले रास्तों पर अवरोधक लगा कर मार्गों को बंद कर दिया है। इसके इलावा संगत का भी आना-जाना बंद कर दिया गया है। सिख संगठन मांग कर रहे हैं कि स्वरूपों के लापता होने के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सिख नेताओं का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा।