Breaking: शंभू बार्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने, छोड़े आंसू गैस के गोले

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 12:24 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है। इसी बीच शंभू बार्डर पर किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गए है। जैसे ही लोगों ने पुलिस के बैरिकेड उठाकर तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े दिए गए। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई और जान बचाकर इधर-उधर भागने लग पड़े। 

farmers  protest 2 0 how is  delhi chalo  march different from 2020 s stir

बता दें कि सोमवार रात किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच आखिरी दौर की बातचीत बेनतीजा रही, जिसके बाद मंगलवार को 200 से अधिक किसान संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों द्वारा उठाए गए अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और सरकार ने अन्य मुद्दों के समाधान के लिए एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा है।

किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की कोई स्पष्टता नहीं है। कई किसान संगठनों  और किसान नेताओं के ट्विटर एवं सोशल मीडिया हैंडल बंद कर दिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News