पंजाब में फिर से हड़ताल का बिगुल बजा सकती है तहसीलदार यूनियन, दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना : 11 जुलाई से एक बार फिर पंजाब में रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन कामकाज ठप्प कर हड़ताल करने जा रही है। हालांकि यूनियन ने सरकार से सस्पेंड हुए अपने साथियों की बहाली और प्रधान और महासचिव को जारी चार्जशीट को तुरंत वापस लेने संबंधी सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो एक बार फिर पूरे पंजाब में रेवेन्यू से संबंधी कामकाज रुक जाएगा, इसी के साथ पंजाब कानूनगो और पटवार यूनियन द्वारा मिले समर्थन के बाद तहसीलदार यूनियन के तेवर और भी तीखे हो गए हैं।

असल में यह सारा विवाद बिना एन.ओ.सी. रजिस्ट्रियां करने वाले 2 तहसीलदारों और एक नायब तहसीलदार को सस्पेंड करने संबंधी सरकार द्वारा लिए फैसले के बाद शुरू हुआ था। अपने साथियों की बहाली को लेकर पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन द्वारा प्रधान गुरदेव सिंह धम्म और महासचिव सुखदर्शन सिंह चन्नी की अगुवाई में हड़ताल की गई थी जिससे पंजाब के सभी तहसीलों में रजिस्ट्रियों के कामकाज के साथ बाकी काम भी बुरी तरह से प्रभावित हुए थे।

कुछ दिनों तक चली हड़ताल के बाद सरकार ने यूनियन के साथ मीटिंग कर सस्पेंड किए अधिकारियों को बहाल करने सहित उनकी अन्य मांगों को भी जल्द मानने का आश्वासन देकर हड़ताल को खत्म करवाने में सफलता हासिल की थी जिसके बाद पंजाब में कामकाज शांतिपूर्ण ढंग से चलने लगा था कि अचानक यूनियन प्रधान धम्म और महासचिव चन्नी को राजस्व विभाग के सचिव ने चार्जशीट करते हुए 21 दिनों में अपना जवाब देने अथवा नियमों के तहत सख्त सजा देने की बात कही थी।

चार्जशीट में सचिव ने आरोप लगाया था कि हड़ताल दौरान धम्म की तरफ से जो पत्र जारी किया गया था, उसमें सरकार के प्रति नादिरशाही फरमान, सियासी बदलाखोरी जैसे शब्दों का प्रयोग करने और करप्शन के आरोप में सस्पेंड हुए साथियों की मदद करते हुए सचिव द्वारा एन.ओ.सी. को लेकर जारी स्पीकिंग आर्डर का गलत तर्जुमा करने जैसे आरोप लगते हुए तय समय में अपना जवाब देने के लिए कहा गया था। चार्जशीट मिलने के बाद प्रधान धम्म द्वारा इसे बोलने की आजादी पर हमला करार देते हुए आरोप लगाया गया था कि कुछ उच्च अधिकारी जानबूझ कर ऐसा करके सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

अपने पत्र में दोबारा सख्त शब्दों का उपयोग करते हुए यूनियन प्रधान द्वारा दूसरी कर्मचारी यूनियन से भी इस मामले में समर्थन की मांग की गई थी, इस पर पंजाब कानूनगो और पटवारी यूनियन द्वारा उनका समर्थन करने की खबर है। उधर, रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन ने 11 जुलाई सोमवार तक का सरकार को अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया है कि अगर सरकार उनके सस्पेंड साथियों को बहाल करने संबंधी अपने वायदे को पूरा करने के साथ उनके प्रधान और महासचिव को जारी चार्जशीट को वापस नहीं लेती है तो यूनियन दोबारा हड़ताल का बिगुल बजा देगी।

यूनियन के इस फैसले के बाद एक बार फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गंभीर संकट में फंसती नजर आ रही है। सीनियर और जूनियर अधिकारियों में छिड़ी इस जंग से सरकार की छवि को लगातार गहरा झटका लग रहा है, अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है और उसी फैसले पर हड़ताल का निर्णय टिका हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News