जालंधर-अमृतसर नेशनल हाइवे पर टला भयानक हादसा, चलती कार में लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 02:22 PM (IST)

जालंधरः जालंधर-अमृतसर पर विधिपुर नजदीक नेशनल हाइवे पर कार को बेचने हेतु टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर आए थे तो तभी कार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पल में कार आग की लपटों के घेरे में आ गई। जानकारी अनुसार गोराया में रहने वाला जतिंदर सिंह जालंधर में रोवर गाड़ी बेचने के लिए लाया था। जतिंदर ने बताया कि उसने जिसे कार सेल करनी थी उसे साथ में लेकर कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गए। जब वह टेस्ट ड्राइव कर रहे थे उसी समय जालंधर-अमृतसर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। 

यह भी पढ़ेंः माता श्री वैष्णो देवी जानें वाले भक्त भूल कर भी ना करें ये बड़ी गलती, हो सकते हैं कंगाल

कार में सवार जतिंदर ने बताया कि आग कार के चारों तरफ फैल गई और जोरदार ब्लास्ट भी हुआ। उन्होंने बताया कि कार में 4 लोग सवार थे। जब उन्हें कार में आग लगने का अहसास हुआ तो उन्होंने कार को साइड लिया और जल्दी से कार से बाहर निकले। 

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल सहित गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, करेंगे रोड शो

इसी दौरान फायर ब्रिगेड को फोन किया किया गया परंतु जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक कार जल चुकी थी। आग लगी देखकर लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने भी आग को बुझाने की कोशिश की। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News