भयानक सड़क हादसा, लोगों में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:38 PM (IST)
बटाला (साहिल): देर रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के छोटा हाथी से टकराने से करीब आधा दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मौके से एकत्र की जानकारी के अनुसार सुखजिंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव मरड़ी, रजत पुत्र पवन कुमार निवासी सुजानपुर, दलेर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव ढडियाला नत, पृथ्वी पुत्र अवतार निवासी ढडियाला नत, दिलबाग सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव मरड़ जो छोटे हाथी पर सवार होकर कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां जा रहे थे, जब यह काला अफगाना अड्डे पर पहुंचे तो आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ छोटा हाथी टैम्पो जा टकरया, जिससे उसमें सवार उकत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, यह भी पता चला है कि उक्त गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अपने व्हीकल के जरिए इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने उक्तान सभी की हालत गंभीर होते देख अमृतसर रैफर कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here