दिल दहलाने वाला हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 02:57 PM (IST)

तरनतारन (रमन): कपूरथला से फतेहाबाद मोटरसाइकिल पर आ रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की ट्रक के साथ भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत जबकि एक गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक फतेहाबाद से खडूर साहिब जा रहा था, जिसने बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस संबंधित जानकारी देते हुए डी.एस. पी. गोइन्दवाल साहब प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि मृतकों में एक महिला, एक व्यक्ति और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं, जिनकी लाशों को कब्ज़े में लेकर अगली जांच शुरू कर दी गई है।