फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर लारैंस के नाम पर दी थी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 08:37 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस द्वारा फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर की देहात पुलिस ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल सभ्रवाल निवासी नकोदर के रूप में हुई है, जिसे जालंधर की नकोदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2021 में फिरौती मांगने की घटना को अँजाम दिया था, जिसके बाद लगातार फरार चल रहा था। 

इस बारे जानकारी देते जालंधर देहात पुलिस के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत खख ने बताया कि आरोपी ने 2021 में व्हाटसअप काल के जरिए गैंगस्टर लारैंस का साथी होने का दावा कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि उक्त आरोपी पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था। खख का कहना है कि पिछले कुछ समय से पुलिस उस पर नजर रख रही थी, जिसे आज गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है। इस सबके बीच आरोपी बारे बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में फरार चल रहे जीशान का साथी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News