पंजाब के इस हाईटैक नाके पर थानेदार की शर्मनाक हरकत, आप भी जरा संभल कर!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:25 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : अगर आपने पुलिस का नाका पार करना है आपको नाके पर खड़े थानेदार की जेब गर्म करनी पड़ेगी, अगर आपके पास पैसे नहीं है तो अपके पास जो कुछ भी है राशन या दूध वह देकर जाना पड़ेगा नहीं तो पुलिस आपको बिना वजह वहां बैठा कर आपके वाहन का चालान भी काट सकती है। ऐसा ही फिल्लौर के हाईटैक नाके पर आज कल रात्रि को एक थानेदार कर रहा है। जिसने दूध न मिलने के कारण दूध बेचने वाले को वहां जबरन खड़ा कर उसके वाहन का चालान काटने लगा तो उसने इसकी शिकायत एस.पी. डी. जालंधर देहाती से की। जिन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त थानेदार को जमकर फटकार लगाई।

पंजाब पुलिस जो अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर खड़ी होती है वह अपराधियों को पकड़ने के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता से जबरन वसूली के लिए होती है। फिल्लौर के सतलुज दरिया पर लगा हाईटैक नाका जहां की पुलिस द्वारा सूरज छुपते ही लोगों से जबरन वसूली की शिकायतें आए दिन मिल रही थी। आज उस पुलिस के एक थानेदार ने सभी हदें पार कर दी जब उसने दूध बेचने वाले मिथलेश कुमार को रात्रि 10 बजे जब वह नाका पार करने लगा तो वहां रोक लिया। उसने मिथलेश से कहा वह रोजाना हाईटैक नाके से गुजरता है कभी उसे एक किलो दूध देकर गया है। वह या तो अब उसका चालान करेगा नहीं तो वह आगे से ध्यान रखे जब भी वह यहां से लोगों को दूध देने के लिए निकले तो उसके लिए रोजाना एक किलो दूध लेकर आया करे। 

मिथलेश ने जब उसे कहा कि उसके पास स्कूटर के कागज और लाईसेंस है जिसकी वह जांच कर सकता है तो उसने मिथलेश का स्कूटर वहां खड़ा कर उसे नाके के पास बैठा दिया। मिथलेश ने आधे घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उच्च अधिकारियों के फोन नंबर लिए और उसने फोन कर पूरी घटना की शिकायत एस.पी.डी. जालंधर देहाती सरबजीत राए से की जिन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त थानेदार की जमकर क्लास लगाई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही जब पत्रकार वहां पहुंचे तो वहां खड़े दो छोटे मुलाजिम यह कह कर वहां से खिसक गए कि उच्च अधिकारीयों ने एक्शन ले लिया है थानेदार ने शराब पी रखी थी और उसने अपनी नेम प्लेट उतार कर जेब में डाल ली। आम जनता का कहना है कि अगर ऐसे पुलिस अधिकारी एक किलो दूध के बदले लोगों को नाके से गुजार सकते है तो अपराधी तो इन्हें पैसे देकर वहां से आसानी से निकल जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News