माइनिंग का गढ़ माने जाने वाला एरिया बेसहारा, नहीं ले रहा कोई एक्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 04:14 PM (IST)

लुधियाना ( पंकज): पंजाब की सियासत में गर्माहट लाने और बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुकी नजायज माइनिंग का गढ़ माने जाने वाले देहाती एरिया जिसमे 6 से ज्यादा थाने और कई पुलिस पिक्ट पड़ती है, में ए.डी.सी.पी. की पोस्ट जहां कई दिनों से खाली पड़ी हुई है, वही इसी डिवीजन में तैनात ए.सी.पी. भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दो सप्ताह से छूटी पर है। ऐसे में जब चुनाव सिर पर है और इन इलाकों में सेंसटिव और मोर सेंसटिव बूथों की भी तादाद कहीं ज्यादा है। दोनों प्रमुख अधिकरियों की गैरहाजिरी के चलते जहां नजायज माइनिंग माफिया बेखौफ हो कर माइनिंग कर रहा है वही कानून प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।

बता दें की ए.डी.सी.पी. (4) के अधीन जमालपुर, मेहरबान, कूमकलां, मोती नगर, टिब्बा और फोकल प्वाइंट जैसे अहम पुलिस स्टेशन आते है, जिनमे सबसे ज्यादा नजायज माइनिंग से संबंधित एरिया है, सतलुज दरिया के इर्द-गिर्द स्थित मेहरबान, कूमकलां थानों में सक्रिय माइनिंग माफिया इलाके की पंचायतों के लिए भारी सिरदर्द बन चुका है वही फोकल प्वाइंट, टिब्बा और मोती नगर पुलिस स्टेशन में क्राइम का ग्राफ बाकी थानों से कहीं ज्यादा है। ऐसे में इस एरिया में तैनात ए.डी.सी.पी. रुपिंदर कौर सरा की ट्रांसफर हुई एक माह से ज्यादा का समय हो चूका है, वहीं ए.सी.पी. सिमरनजीत सिंह बीमार होने के कारण दो सप्ताह से छुट्टी पर है। ऐसे में जब विधानसभा चुनाव सिर पर है और ज्यादा एरिया देहात से संबंधित होने की वजह से कई पोलिंग बूथों की गिनती सेंसटिव और मोर सेंसटिव में आती है। उधर से कई गांवो की पंचायतें लगातार नजायज माइनिंग करने वालो की शिकायतें लेकर पुलिस स्टेशन में आती तो है लेकिन निचले स्तर पर कोई सुनवाई न होने के कारण उच्च अधिकारियो के पास उम्मीद लेकर जाती है।

सबसे एहम एरिया खासकर माइनिंग एरिया होने के बावजूद ए.डी.सी.पी. जैसी अहम पोस्ट कई सप्ताह से खाली होना और ए.सी.पी. के भी छुट्टी पर होने से प्रभावित हो रही कानून व्यवस्था को देखते हुए बेशक पुलिस कमिश्नर की तरफ से गत दिवस ए.डी.सी.पी. ट्रेफिक संदीप शर्मा और ए.सी.पी. ई.ओ. विंग धर्मपाल को दोनों अहम पोस्टों का अतिरिक्त भार दिया गया है , जोकि पहले ही काफी प्रेशर वाली पोस्टों पर तैनात है। ऐसे में जब चुनाव सिर पर है, देखना होगा की प्रशासन कब तक इन पोस्टो पर अधिकारियों को तैनात करता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News