विधानसभा कमेटी ने नगर निगम के हेल्थ अफसर को लेकर जारी किया यह निर्देश
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): विधानसभा की लोकल बॉडीज कमेटी की मीटिंग के दौरान नगर निगम के हेल्थ अफसर विपल मल्होत्रा निशाने पर रहे। इस मामले में चेयरमेन गुरप्रीत गोगी ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों को पक्का करने व सैलरी रिलीज करने की प्रक्रिया में धांधली होने को लेकर हेल्थ अफसर विपल मल्होत्रा के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। जिसके मद्देनजर इस आफिसर से चार्ज वापिस लेने के निर्देश दिए गए। यहां तक कि उसकी ट्रांसफर करने की सिफारिश भी की जाएगी। इसके अलावा कमेटी द्वारा नगर निगम कमिश्नर को जन्म-मौत रजिस्ट्रेशन ऑफिस के स्टाफ की ट्रांसफर करने के लिए बोला गया है। जिनके खिलाफ लोगों को बिना वजह परेशान करने व करप्शन की शिकायतें मिल रही हैं।
ई रिक्शा की खरीद को लेकर मांगा गया है रिकॉर्ड
नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़े की लिफ्टिंग के लिए खरीद की गई ई रिक्शा के मुद्दे पर कमेटी की मीटिंग के दौरान चर्चा हुई। क्योंकि इन ई रिक्शा की क्वालिटी काफी हल्की होने के अलावा ज्यादातर ई रिक्शा स्टोर में ही खड़ी होने की बात सामने आ रही है। जिसे लेकर मीटिंग में मौजूद नगर निगम की हेल्थ ब्रांच के अफसर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो कमेटी द्वारा ई रिक्शा की खरीद से जुड़ा रिकार्ड मांगा गया है।
कांग्रेस के सदस्यों ने बनाई मीटिंग से दूरी
इस मीटिंग में चेयरमेन गोगी के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा, अजीत पाल कोहली, कुलजीत सिंह रंधावा व तरूण प्रीत सौंध शामिल हुए। जबकि कांग्रेस के सदस्यों सुखजिंदर रंधावा, अवतार हैनरी, बरिंदर मीत पाहड़ा ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी।
मीटिंग में न आने पर फारेस्ट डिपार्टमेंट के अफसरों को जारी होगा नोटिस
इस मीटिंग में नगर निगम व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अलावा जिला प्रशासन, बिजली बोर्ड, सिंचाई विभाग, सीवरेज बोर्ड के अफसरों को भी बुलाया गया था। लेकिन फारेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर शामिल नहीं हुए, जिनको कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here