बहन की Photo सोशल मीडिया पर देख उड़े भाई के होश, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 11:15 AM (IST)
लुधियाना (ऋषि): सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बहन की तस्वीर पर गुस्से में आए भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को थप्पड़ मार दिया, जिससे आहत होकर माता-पिता के इकलौते बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने धारा 108 बी. एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान आर्यन और उसके अज्ञात साथी के रूप में हुई है, पुलिस को दी शिकायत में गुरविंदर सिंह निवासी जनता नगर ने बताया कि उसका लड़का रणजीत सिंह (18) जो कि 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था। उसका उक्त आरोपी के साथ झगड़ा हुआ था क्योंकि रंजीत ने उसके दोस्त आर्यन की बहन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके कारण उनके बीच झगड़ा हुआ और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का पता तब चला जब मृतक की मां उसे दोपहर के भोजन के लिए बुलाने कमरे में गई।