हथियारों की नोक पर पेट्रोल से टंकी फुल करवा कर भागे कार सवार, इस तरह आए काबू

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 05:54 PM (IST)

मक्खू (वाही): पिछले लंबे समय से मुख्य समाचार में चलते आ रहे इलाका मक्खू में हुई एक अन्य ताजा वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस की तरफ से लोगों के सहयोग के साथ काबू कर लिया गया। जानकारी अनुसार होंडा सिटी कार सवारों ने पुलिस चौकी जोगेवाला से कुछ ही दूरी पर स्थित राणा फीलिंग स्टेशन से हथियारों की नोक पर 4200 रुपए का पेट्रोल डलवाया और फरार हो गए। पंप के करिंदों ने वारदात की सूचना मालिक को देकर खुद दिलेरी के साथ बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान गिद्दड़पिंडी टोल प्लाजा देखकर बदमाशों ने गाड़ी वापिस मोड़ ली परन्तु खबर होने के बावजूद पुलिस चौकी जोगेवाला की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

बदमाशों ने टोल प्लाजा से वापिस कार मक्खू की ओर भगा ली जिस दौरान कार सड़क किनारे लगे सफेदे से जा टकराई। जहां हादसे के बाद पंप मालिक, करिंदों और अन्य आसपास के लोगों ने कार को घेरा डाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से तीनों बदमाशों को काबू किया गया जिनकी पहचान बलराम पुत्र राम चंद, रणजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह दोनों निवासी प्युरी थाना गिद्दड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब और हरजिन्दर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी बाजक जिला बठिंडा के तौर पर हुई। मामले का सबसे हैरानीजनक पहलू यह था कि दिल्ली नंबर वाली होंडा सिटी कार का नंबर गुरमुखी में डी.एल. ३सी.ए.जी.०६२७ लिखा हुआ था। काबू दोषी पेशावर अपराधी हैं और इनमें से 2 पर पहले भी मामले दर्ज हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News