मिट्ठू की दबंगई के आगे निगम की फिर न चली, डिच मशीनों को नहीं जाने दिया अंदर

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 10:45 AM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा-निर्देशों पर एम.टी.पी. विभाग सुबह 6 बजे न्यू गोल्डन एवेन्यू स्थित आलू मंडी में अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने पहुंचा। कार्रवाई में एग्जीक्यूटीव मैजिस्ट्रेट अर्चना शर्मा, ए.टी.पी. संजीव देवगन, परमिन्द्रजीत सिंह एवं बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर एवं पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन पूर्व मंत्री सिद्धू के खासमखास मिट्ठू की दबंगई के आगे निगम की एक न चली व उन्हें बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा। उक्त कार्रवाई की खबर लीक होने पर सभी बिल्डिंग मालिक एवं उनके समर्थन में पार्षद रजिंदर सैणी, शैलेन्द्र शैली पहुंच गए। 

मिट्ठू मदान बिल्डिंग मालिकों के समर्थन में आ गए व निगम की डिच मशीनों को अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि वह कमिश्नर से मिलकर इसका समाधान निकालेंगे। मिट्ठू द्वारा पहले शिकायत की गई थी व अब उनकी सिफारिश करने में लगे हुए है। निगम ने पहले उक्त बिल्डिंगों को सील किया था एवं 20 दिन पहले डिच लेकर कार्रवाई करने पहुंचे थे, तब बिल्डिंग मालिकों ने 10 दिन का समय मांगा था कि वह खुद निर्माण को गिरा लेंगे, लेकिन उन्होंने निर्माण नहीं गिराया जिससे निगम मेजिस्ट्रेट को लेकर खुद वहां पहुंच गए पर उन्हें फिर से बैरंग लौटना पड़ा। 

ढीली कार्यप्रणाली के चलते मैजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को लगाई फटकार
सुबह 6 बजे एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट अर्चना शर्मा जब कार्रवाई स्थल पर पहुंची तो एम.टी.पी विभाग की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई व यह तक कह डाला कि वह इसको लेकर डी.सी. साहिब को रिपोर्ट देंगी कि किस तरह उनका समय खराब किया जाता है। अधिकारी उनसे माफियां मांगने में लगे रहे। 

कमिश्नर से फरियाद लगाने पहुंचे पार्षद एवं बिल्डिंग मालिक 
आलू मंडी में बन रही बिल्डिंगों को लेकर पार्षदों के साथ बिल्डिंग मालिक कमिश्नर कोमल मित्तल के पास पहुंचे व उन्होंने कहा कि उन्हें समय दिया जाए, लेकिन कमिश्नर मित्तल ने कहा कि खुद ही बिल्डिंगों के अवैध हिस्सों को तोड़ ले अन्यथा निगम सख्त एक्शन लेगा, जिसको लेकर बिल्डिंग मालिकों ने कमिश्नर को अश्वासन दिया कि वह कल से खुद अवैध हिस्से को गिरा लेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News