शाही शहर के विकास कार्य आए कटघरे में, विजिलेंस ब्यूरो ने निगम पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:45 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): शाही शहर पटियाला के पिछले 3 वर्षों में हुए विकास कार्य कटघरे में आ गए हैं। पटियाला रेंज विजिलेंस ब्यूरो के एस.एस.पी. जगतप्रीत सिंह ने निगम के कार्पोरेशन को विशेष पत्र भेज कर तुरंत 3 वर्षों का रिकार्ड मांगा है ताकि पता चल सके कि शहर में कितना विकास हुआ तथा कितना घोटाला हुआ है।

विजिलेंस का यह पत्र निगम में पहुंचने के बाद निगम के अधिकारियों में भी घुसर-मुसर शुरू हो गई है। यदि यह जांच सही ढंग के साथ आगे बढ़ गई तो निगम के इंजीनियरिंग ब्रांच के कई सीनियर अधिकारी बड़े लपेटे में आ सकते हैं। उधर इस मामले में विजिलेंस का रुख काफी सख्त नजर आ रहा है, जिन अधिकारियों ने कार्य करवाए थे, उनको यहां से बदला भी जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी वह विजिलेंस ब्यूरो के निशाने पर हैं। विजिलेंस को मिली शिकायतें यह दर्शा रही हैं कि कई कार्यों में बड़े घोटाले हुए हैं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पटियाला से थे, जिस कारण पटियाला में विकास कार्य भी बहुत हुए लेकिन राजिंद्रा झील, हैरीटेज स्ट्रीट सहित बहुत सारे कार्य ऐसे हैं, जिन पर करोड़ों रुपए लग कर भी इस तरह लगता है कि वह बर्बाद हो गए। यहां तक कि पटियाला नदी का कार्य भी बहुत अच्छा नहीं चल रहा। पटियाला का डंप सिर्फ एक वर्ष में खत्म करना था, वहां भी पैसे की बहुत बर्बादी हुई है, जिस कारण विजिलेंस ब्यूरो की इन सभी कार्यों पर सख्त नजर है।

विजिलेंस के पास हैं कार्पोरेशन की डेढ़ दर्जन के करीब शिकायतें, एस.एस.पी. खुद कर रहे हैं पूरा केस मोनीटर

जानकारी के अनुसार पटियाला विजिलेंस के पास कार्पोरेशन में हुए विभिन्न कार्यों की डेढ़ दर्जन के करीब शिकायतें हैं, जिस कारण एस.एस.पी. विजिलेंस जगतप्रीत सिंह खुद इस केस को मोनीटर कर रहे हैं। विजिलेंस की एक विशेष टीम इन सभी केसों की छानबीन कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की विशेष हिदायतें हैं कि हर कार्य को बारीकी के साथ चैक किया जाए।

सभी शिकायतों की पूरी पारदर्शता के साथ होगी जांच : एस.एस.पी. जगतप्रीत सिंह

इस संबंधी जब विजिलेंस के एस.एस.पी. जगतप्रीत सिंह के साथ संपर्क बनाया तो उन्होंने बताया कि यह बात ठीक है कि कार्पोरेशन के विभिन्न कार्यों की बहुत सारी शिकायतें उनके पास पहुंची हैं तथा वे इनकी बारीकी के साथ जांच शुरू कर रहे हैं तथा इसलिए उन्होंने विशेष टीमों का गठन भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह जांच होगी तथा इस संबंधी उन्होंने कर्पोरेशन से पूरा रिकार्ड मांग लिया है। उन्होंने बताया कि यदि कहीं गड़बड़ी हुई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News