किसान ने खौफनाक कदम उठाने से पहले बनाया Video, लगाए यह गंभीर आरोप
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 07:13 PM (IST)

मलोट : गांव घग्गा के एक किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के परिजनों का आरोप है कि पैसों के लेन-देन को लेकर आढ़ती व उसके साथियों द्वारा किसान को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मृतक परेशान रहता था। वहीं, मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और आढ़ती समेत 3 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
मृतक किसान की पहचान हरमंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव घग्गा के रूप में हुई है। उसने बुधवार को सल्फास की गोलियां खा लीं। जिसे गंभीर हालत में पहले मलोट के एक निजी अस्पताल और फिर भुच्चों के आदेश मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में मरने से पहले हरमंदर सिंह ने एक वीडियो के जरिए बताया कि आढ़ती सुनील कुमार जजी, पाल सिंह भुल्लर समेत अन्य लोगों से प्रताड़ित किए जाने के बाद वह यह कदम उठा रहा है। मृतक की पत्नी बलविंदर कौर ने बताया कि आढ़तिए ने अष्टम पर पूर्व के नोट साइन करा रखे थे, जिसके चलते वह जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहती थी।
यही नहीं आढ़ती ने एक अन्य किसान जंगीर सिंह के साथ मिलकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहती थी, जिससे तंग आकर उसके पति ने यह कदम उठाया। मलोट सिविल अस्पताल पहुंचे बीकेयू सिद्धूपुर के अध्यक्ष बलजीत सिंह बोदीवाला, जिला नेता निर्मल सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने न्याय की मांग की है। जानकारी के अनुसार मलोट सदर पुलिस ने बलविंदर कौर के बयानों पर उक्त तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव वारिसों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

प्रियंका गांधी कल मप्र दौरे पर जाएंगी, जनसभा को करेंगी संबोधित

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद