Aww So Cute...Yoga और पेट पूजा एक साथ! इस बच्ची के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 07:12 PM (IST)

मलेरकोटला (भूपेश): 4 साल 9 महीने की इशानी वर्मा, जिसके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस  वायरल वीडियो को केवल 80 घंटों में 32 लाख व्यूज़, 2.75 लाख रीशेयर, 2.6 लाख लाइक्स और 2000 से अधिक कमेंट्स मिले हैं जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि इशानी वर्मा जोकि नर्सरी क्लास की बच्ची है, के भवन विद्यालय सेक्टर 33 चंडीगढ़ में योगा क्लास में बड़े मासूम अंदाज़ में भूख लगने पर अपनी जेब से चॉकलेट निकाल कर खाने और इस दौरान योग मुद्रा करने के अंदाज़ की वायरल रील (वीडियो) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

इस संबंध में इशानी वर्मा के पिता पुनीत वर्मा निवासी पालमपुर, हिमाचल प्रदेश और माता डॉ. वेमु सुलोचना निवासी हैदराबाद, तेलंगाना जोकि ईद के मौके पर किसी काम के सिलसिले में मलेरकोटला शहर आए हुए थे, ने बताया कि योग आसन करते समय योगा इंस्ट्रक्टर टीम के मेंबर द्वारा यह वीडियो शूट किया गया था। जब हर कोई गहरे योगा सेशन में लीन था इशानी ने अपनी जेब में से चॉकलेट निकाली और बिना आंखें खोले उसे खाना शुरू कर दिया और योग मुद्रा में इस कदर डूबी हुई थी जैसे कोई उसे नहीं देख रहा हो।

योगा इंस्ट्रक्टर ने उसी पल इस मासूमियत भरे पल को कैप्चर कर लिया और बाद में इस वीडियो को उसके पिता पुनीत वर्मा के साथ साझा किया। पुनीत वर्मा ने बताया कि उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करने के बारे में सोचा जोकि यह इशानी की पहली रील थी और साथ ही पुनीत द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई यह पहली रील थी। इस रील ने सभी को उस समय आश्चर्यचकित कर दिया जब इस आम आदमी के द्वारा रील को अपलोड करने के सिर्फ 80 घंटों में 32 लाख व्यूज़, 2.75 लाख रीशेयर, 2.6 लाख लाइक्स और 2000 से अधिक कमेंट्स मिले और यह सिलसिला लगातार जारी है। हर 2 घंटे में एक लाख व्यूज़ बढ़ रहे हैं।

ये वीडियो ट्रेंड कर रही है और कुछ ही देर में वायरल हो गई है

अब तक किसी गैर-मशहूर व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई कोई भी रील सिर्फ 4 दिनों में इस तरह वायरल नहीं हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो को इशानी वर्मा के परिवार वालों ने कभी भी इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए कैप्चर नहीं किया था लेकिन जिस तरह से इशानी चॉकलेट खाते समय अपनी आंखें बंद कर रही थी और अपनी योग मुद्रा को बनाए हुए थी। पुनीत ने इस पल को एक रील के रूप में इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बारे में सोचा। लोगों द्वारा इशानी वर्मा के मुद्रा में होने के चलते उसकी मासूमियत और आंखें मूंदने के इस अंदाज़ को बहुत ही पसंद किया जा रहा है व लोग इशानी जैसा बच्चा पाने की चाहत रखते हैं जिस संबंधी रील के कमेंट बॉक्स में बहुत सारे लोगों ने ऐसी इच्छा जाहिर की है। इस वीडियो के साथ दर्शकों के जुड़ने की रफ्तार इतनी तेज़ है कि हर एक से दो घंटे में 1 लाख दर्शक इसके साथ जुड़ रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News