Jalandhar के मशहूर ट्रैवल एजैंट के बेटे ने ले लिया बड़ा पंगा, गुंडागर्दी CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 10:48 AM (IST)
जालंधर : नकोदर रोड स्थित लवली प्लाईवुड एंड सैनिटेशन के बाहर सुबह 10 बजे उस समय दहशत फैल गई जब अचानक लवली प्लाईवुड के फील्ड ऑफिसर को साथ सटे मनी इंटरप्राइजिज के मालिक के साथ एक्टिवा लगाने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट और सिर पर रॉड से हमला कर दिया। गुस्साए लवली ग्रुप के मुलाज़िमों ने रॉड से वार करने वाले व्यक्ति को भी घेरकर पीटने लगे। हालांकि मनी इंटरप्राइजिज के मालिक द्वारा अपने साथियों को बुलाकर लवली ग्रुप के अन्य मुलाजिमों को उनके प्लाईवुड और सैनिटेशन के शोरुम से किडनैप कर मारपीट की गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने रिची ट्रैवल के मालिक सतपाल मुल्तानी के बेटे रिची और उसके साथियों को खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे लवली प्लाईवुड एंड सैनिटेशन के फील्ड ऑफिसर राजेश तिवारी अपनी स्कूटी पर अपने दफ्तर आए थे, लवली प्लाईवुड के शोरूम के साथ स्थित गोदाम के बाहर उन्होंने अपनी एक्टिवा खड़ी कर दी। साथ ही उनके साथ मनी इंटरप्राइजिज के मालिक सूरत सिंह की दुकान थी। एक्टिवा उनकी दुकान के बाहर लगाने को लेकर सूरत सिंह द्वारा जब विरोध किया गया तो बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद सूरत सिंह ने अंदर से रॉड लाकर राजीव तिवारी के सिर पर हमला कर दिया। वहीं लवली ग्रुप का अन्य मुलाज़िम पृथी चंद झगड़े को छुड़ाने पहुंचा। जहां आरोपी सूरत सिंह के हक में आए एक वकील ने लवली ग्रुप के मुलाजिम को देख लेने की धमकी दी।
गोदाम के साथ ही पीड़ित राजीव तिवारी और अन्य लवली ग्रुप के मुलाजिमों का क्वार्टर था, जोकि झगड़ा देखते हुए इक्ट्ठे हो गए और सभी मुलाजिम ने मनी इंटरप्राइज़िज के मालिक पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने कहा कि जिस वक्त सूरत सिंह पर हमला हुआ, उस वक्त की कोई सी.सी.टी.वी. फुटेज नहीं है। दूसरी ओर जैसे ही सूरत सिंह द्वारा अपने रिश्तेदार एवं शहर के नामी इमिग्रेशन कंपनी रिची ट्रैवल के मालिक सतपाल मुल्तानी को फोन किया गया, जिसका बेटा रिची खुद अपने साथियों सहित प्राइवेट बाउंसर और पिता के एक गनमैन के साथ मौके पर पहुंचा।
रिची ट्रैवल के मालिक के बेटे रिची जैसे ही अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और साथियों सहित लवली प्लाईवुड के अंदर घुसा और उसने झगड़े के दौरान सूरत सिंह और राजीव तिवारी का झगड़ा छुड़ाने वाले पृथी चंद को शोरूम के अंदर से उठाकर गाड़ी में बैठाकर पीटा और फिर उसे थाना 6 की पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने हमलावर रिची ट्रैवल के मालिक सतपाल मुल्तानी के बेटे रिची और उसके 4 साथियों हिरासत में ले लिया है।
लवली ग्रुप के मुलाजिम पर हमले के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूले
लवली प्लाईवुड एंड सैनिटेशन लवली ग्रुप के चेयरमैन मित्तल फैमिली के भांजों के नाम पर रजिस्टर है इसलिए जैसे ही लवली ग्रुप के मुलाजिम पर खूनी हमला हुआ तो सीधा राज्यसभा सांसद और लवली यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन अशोक मित्तल ने सीधा चंडीगढ़ स्थित अधिकारियों को सूचित करके शोरूम के अंदर बनी सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ.आइ.आर में धारा 452 और किडनैपिंग की धाराएं जोड़ी गई हैं, जिनमें रिची ट्रैवल के मालिक सतपाल मुल्तानी के बेटे रिची और उसके 4 साथियों को नाम किया गया।
पहली एफ.आई.आर सूरत सिंह पर तो दूसरी रिची पर दर्ज की गई
पुलिस द्वारा इस मामले में दो एफ.आई.आर दर्ज की गई है। पहले सुबह 10 बजे हुई मारपीट के दौरान रॉड से वार करने वाले मनी इंटरप्राइज़िज के मालिक सूरत सिंह के खिलाफ और दूसरी लवली प्लाईवुड में घुसकर उनके दूसरे मुलाजिम पृथी चंद को घसीटकर कार में बैठाकर ले जाने के मामले किडनैपिंग की धारा के तहत पर्चा दर्ज किया गया है। जिस बारे पुलिस जांच कर रही है।
दो पावरपुल लॉबी में हुए विवाद को राजीनामे के लिए कूदे स्पोटर्स कारोबारी
शहर की 2 पावरफुल लॉबी के बीच हुए विवाद को लेकर राजीनामे कराने के लिए शहर का एक नामी स्पोर्ट्स कारोबारी भी कूद गया है। हालांकि वह अभी लवली ग्रुप और रिची ट्रैवल के मालिक के बीच वह कोई भी राजीनामा नहीं करवा पाया। इसके अलावा और भी कारोबारी समौझाता करवाने के लिए प्रयासरत थे।
थाना मॉडल टाऊन हुआ छावनी में तबदील
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को पता चला कि विवाद लवली ग्रुप से जुड़ा हुआ है तो तुरंत वह शहर के चारों ए.डी.सी.पी, तीन ए.सी.पी और थाना पुलिस सहित सी.आई.ए. स्टाफ के मुलाजिमों के साथ पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की ड्यूटी लगा दी, जिसके बाद पूरे पुलिस तंत्र में हड़कंप मच गया। क्योंकि पावरफुल लॉबी के होने के चलते पुलिस अधिकारी खुद पर गाज गिरने से घबरा रहे थे। देर रात थाने के बाहर रिची को बचाने के लोगों का जमाबड़ा लगा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here