आग में जलकर राख हुआ गरीब का आशियाना, बड़ा हादसा होते टला
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 03:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः विधानसभा हलका समराला के गांव दमकोदी के एक गरीब परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया जब उनके मकान को अचानक आग लग गई।
हालांकि इस दौरान जानी नुक्सान से तो बचाव रहा पर 3 बेटियों 1 बेटे वाले इस परिवार के किताबों से लेकर कपड़े तक जल कर राख हो गए। वहीं अब यह गरीब परिवार मजदूरी कर अपने बच्चों को 2 वक्त की रोटी खिला रहा था पर अब कपड़े और रोटी के लिए मोहताज हो गया है। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि आग किन कारणों के कारण लगी है। फिलहाल जांच जारी है।