बिना NOC वसीके रजिस्टर्ड करने का मामला, आरोपों से घिरे सबरजिस्ट्रार पर घिर सकती है गाज !
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 12:33 PM (IST)

लुधियान: उच्च अदालत के आदेशों के बावजूद नजायज क्लोनियो में स्थित प्लॉट्स की बिना एनओसी रजिस्ट्रियां करने के आरोपो से घिरे सबरजिस्ट्रार जिनके खिलाफ सरकार ने जांच का जिम्मा रिटायर्ड जज को सौंपा था, पर जल्द ही गाज घिर सकती है !
बता दें कि पिछले कुछ समय के दौरान महानगर की विभिन्न तहसीलों में तैनात तहसीलदार और नायब तहसीलदारों में से कुछ के नाम बिना एनओसी की रजिस्ट्रियां करने के मामले में आए थे , जिनकी शुरूआती जांच तो हुई थी और सरकार ने चार सबरजिस्ट्रार को सस्पेंड भी कर दिया गया था लेकिन रिपोर्ट बनने के बावजूद यूनियन द्वारा बनाए दबाव के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था और उन्हें बहाल कर दिया गया , लेकिन इसके बाद सरकार ने ऐसे मामलो की जांच का जिम्मा एक रिटायर्ड जज को सौंप दिया था, जिन्होंने जांच शुरू कर दी थी और एस.डी.एम. दफ्तर का स्टाफ लगातार उनकी तरफ से मांगे जाने वाले रिकॉर्ड को लेकर पंचकूला उनके पास जा रहा था।
विभाग की तरफ से जिन तहसीलदारों खिलाफ जांच शुरू करवाई गई है उसमे केंद्रीय तहसील में तैनात रहने वाले सुरिंदरपाल पन्नू , जीवन गर्ग और हरमिंदर चिम्मा शामिल है ,इनमे पन्नू वही तहसीलदार है जो सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने के बावजूद उच्च अदालत से स्टे लेकर केंद्रीय तहसील में कई माह तक डटे रहे थे, इसी दौरान उन पर बिना एन.ओ.सी. रजिस्ट्रियां करने के आरोप लगे थे, उधर चिम्मा जोकि डेहलों तहसील में तैनात थे और टेम्परेरी तौर पर केंद्रीय तहसील में उन्हें रजिस्ट्रियां करने के लिए भेजा गया था पर केंद्रीय तहसील के वसीके डेहलों जाकर रजिस्टर्ड करने सहित कई और संगीन आरोप लगे थे , जीवन कुमार गर्ग को भी इसी मामले में जांच उपरंत सस्पेंड कर दिया गया था। इनके इलावा कुछ और अधिकारीयो के खिलाफ जांच का जिम्मा रिटायर्ड जज को दिया गया था। सूत्रों की माने तो ज्यादातर मामलो की जांच न सिर्फ पूरी हो चुकी है बल्कि रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जा चुकी है। इस मामले में एफ.सी.आर. से जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here