Ludhiana : बंद स्टेडियम में फिर गूंजेगा खिलाड़ियों का शोर, हॉकी खिलाड़ियों को मिला तोहफ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:13 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : करीब 14 साल बाद हॉकी खिलाड़ियों को फिर से नई एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का मौका मिलेगा। पीएयू के ओलंपियन पृथीपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में  वर्ष 2011 से लगी एस्ट्रोटर्फ को खराब होने की वजह से 14 साल बाद बदल दिया गया है और आज 9 महीने बाद हॉकी स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए फिर से खोल दिया गया। बता दें कि यह स्टेडियम जनवरी महीने में बंद किया गया था ताकि यहां की पुरानी एस्ट्रो टर्फ बदली जा सके। इससे पहले वर्ष 1999 में लगाई गई पिछली टर्फ को 2011 में बदला गया था जो अब खराब हो चुकी थी और मुरम्मत की सख्त ज़रूरत थी। टर्फ बदलने के दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस अस्थायी तौर पर मालवा खालसा स्कूल मैदान में करवाई गई।

करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई इस अत्याधुनिक सुविधा में अब सिंकॉट्स इंटरनेशनल की ब्लू हाई-क्वालिटी टर्फ बिछाई गई है, जो ग्रीनफील्ड हॉलैंड सरफेस पर आधारित है। नई टर्फ से खिलाड़ियों को बेहतर खेलने का माहौल मिलेगा और युवाओं का रुझान हॉकी की ओर बढ़ने की उम्मीद है बुधवार को इस मौके पर पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और एडीसीपी, लुधियाना-3 कंवलप्रीत सिंह चहल मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे और उन्होंने रीबन काटकर स्टेडियम में बिछाई गई नई टर्फ का उद्घाटन किया। पीएयू के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल विशेष अतिथि रहे। डॉ. निर्मल सिंह जौरा (डायरेक्टर, स्टूडेंट्स वेलफेयर), ओलंपियन हरदीप सिंह ग्रेवाल, द्रोणाचार्य अवॉर्डी बलदेव सिंह, जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुग, हॉकी लुधियाना के पदाधिकारी अजय पाल सिंह पूनिया और टी.एस. भल्ला भी समारोह में मौजूद रहे।

स्टेडियम के दोबारा शुरू होने पर खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी बेहद उत्साहित दिखे। ओलंपियन और हॉकी लुधियाना के अध्यक्ष हरदीप सिंह ग्रेवाल और अजयपाल सिंह पुनिया ने कहा, “नई एस्ट्रो टर्फ युवाओं को बेहतर माहौल देगी। इससे उनका खेल और हुनर निखरेगा और हॉकी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। हॉकी लुधियाना के सचिव अजय पाल सिंह पूनिया ने कहा कि यह कदम क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में अहम साबित होगा। वहीं जिला हॉकी एसोसिएशन के आयोजन सचिव टी.एस. भल्ला ने कहा कि अब हॉकी की गतिविधियां फिर से जोर-शोर से शुरू होंगी। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News