बुझा एक और घर का चिराग, बुजुर्ग मां के इकलौते बेटे की नशे की ओवरडोज से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:23 PM (IST)

अबोहर (सुनील) : स्थानीय मोहल्ला आनंद नगर निवासी एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने की  सूचना है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक राजीव (38) जो अविवाहित था और कबाड़ बेचता था लेकिन लंबे समय से नशे का आदी था। राजीव अपनी मां का इकलौता सहारा था जबकि उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है।

गत दिन सोमवार की सुबह परिजनों ने उसे बाथरूम में मुंह से झाग निकला हुआ पाया, जिसके बाद वे और अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा आर्थिक रूप से ठीक नहीं था और कबाड़ बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाता था और नशा करने में खर्च कर देता था जिसकी सोमवार को ओवरडोज से मौत हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News