पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ करवाएं नष्ट, इन जिलों के SSP रहे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:35 PM (IST)

फिरोजपुर :  पंजाब  में आए दिन नशा तस्करों को काबू किया जाता है जिनसे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। इसी के चलते पंजाब में नशे के खात्मे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को नष्ट किया है। इस दौरान फिरोजपुर रेंज के, फाजिल्का व तरनतारन जिलों से पकड़ा नशा नष्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान फाजिल्का की एसएसपी अवनीत कौर, फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह, तरनतारन के एसएसपी गुरमीत सिंह व एसपी-डीएसपी की मौजूदगी में नशीले पदार्थ को नष्ट करवाया गया है। नशीले पदार्थ नष्ट करने के वक्त कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। 

गौरतलब है कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में फाजिल्का से 88.375 किलोग्राम हेरोइन व 343700 नशे की गोलियां, फिरोजपुर जिले से 22 किलो 62 ग्राम हेरोइन, तरनतारन से 74.904 किलो हेरोइन, 27767 नशीली गोलियां, 1449 नशे के कैप्सूल, 13700 नशीला पदार्थ, 184 टीके, 143 वैल्स, 27 ग्राम स्मैक, 30.350 किलोग्राम भुक्की, 4.960 चरस और 166 हरे पौधे शामल थे। यह भी जानकारी मिली है कि यह सारा नशा सरहदी इलाकों में गश्त के दौरान पकड़ा गया था।  
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News