लुटेरों ने सरेआम चलाई गोली, फाइनेंस कंपनी के वर्कर को बनाया निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:54 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में गोली चलाना आम बात हो गई है। आए दिन बेखौफ होकर लोग मामूली बात को लेकर खूनी रूप धारण कर लेते हैं। कई बार लुटेरों भी पिस्तौल की नोक पर वारदात को अंजाम देने में सफल होते हैं। ऐसे में लोगों के मन में हर समय डर का माहौल बना रहता है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर  स्थित चोगांवा से सामने आया है जहां एक फाइनेंस कंपनी के वर्कर को पिस्तौल के बल पर निशाना बनाया है। 

जानकारी के अनुसार कमल कुमार निवासी मोहल्ला बोहड़ां वाली ने बताया कि वह रिकवरी के पैसे खुरमानिया से गांव बोपाराय की ओर बैंक में जमा करवाने जा रहा था तो तभी रास्ते में 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगा दिया और पिस्तौल निकाल फायर किया और पिस्तौल की नोक पर उससे रिकवारी के पैसे, उसका पर्स व मोबाइल फोन छीन लिया। फिलहाल पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। युवक ने बताया कि वह नारायणगढ़ छेहरटा की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News