Western Union की दुकान पर लुटेरों ने बोला धावा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 11:30 AM (IST)

गढ़शंकर: लुटरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें किसी का भी खौफ नहीं रहा है। बेखौफ सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस है कि हाथ मलती रह जाती है। मामला दर्ज होने के बाद अभी पुलिस हरकत में आती ही है तो तब तक  लुटेरे किसी अन्य वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही मामला गढ़शंकर-होशियारपुर रोड से सामने जहां आया है। लुटेरों ने दत्त एंटरप्राइजिज दुकान के मालिक को निशाना बनाया है। 

घटना की जानकारी देते हुए दत्त एंटरप्राइजिज दुकान के मालिक हरदीप दत्त ने बताया कि मंगलवार वह शाम को अपनी दुकान पर बैठा था। तभी तेजधार हथियार पकड़े हुए 3 लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। दुकान का शटर अंदर से बंद कर उससे 2 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने अपना मुंह कपड़ों से ढका हुआ था। वहीं दुकान मालिक ने कहा कि उसने इस दौरान एक नकाबपोश को पहचान लिया था जो गांव पदराणा का रहने वाला था। मालिक ने बताया कि पैसे लूटने के बाद लुटेरे सैला खुर्द की ओर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और जांच में जुट गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News