गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़! बारिश कारण गिरी मकान की छत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 06:22 PM (IST)

दीनानगर: जहां लोग 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, वहीं दीनानगर के गांव अवांखा की मरला कॉलोनी में बारिश के कारण एक गरीब व्यक्ति का घर गिर गया। उनके घर में मौजूद एक रिश्तेदार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई लेकिन परिवार वाले इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पीड़ित जोगिंदर ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। सोमवार की रात हुई भारी बारिश के कारण एक गरीब व्यक्ति का मकान ढह गया। अवांखा गांव निवासी जोगिंदर कच्चे मकान में मेहनत मज़दूरी करके रहता है और अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी से बने मकान की छत कमजोर हो गई जिससे उसमें दरारें आ गईं। रहने के लिए कोई अन्य जगह न होने के कारण परिवार घर में रहने के लिए मजबूर था। जोगिंदर ने बताया कि उनके घर मेहमान आई एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे आस-पास रहने वाले लोगों ने बड़ी मुश्किल से मलबे से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि उसके दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके परिवार के लिए गुज़ारा करना पहले ही बहुत मुश्किल है। घर की छत गिरने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई है। पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों की मदद से मलबे में दबे सामान को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सामान नष्ट हो चुका था। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उसने कहा कि प्रशासन उसकी मदद करे ताकि वह अपना घर फिर से बना सके और अपनी जिंदगी गुज़ार सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here