गांव के पवित्र स्थान पर हुई बेअदबी, सभी धर्मों के लोगों में भारी रोष

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 01:03 PM (IST)

समराला(गर्ग): पंजाब में शरारती तत्वों की तरफ से राज्य में आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए धार्मिक स्थानों पर लगातार बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह समराला गांव के नजदीक बोंदली में अज्ञात शरारती तत्वों ने सभी धर्मों के सांझ की प्रतीक लक्ख दाता पीर की दरगाह में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी और बाबा भैरव नाथ जी की मूर्तियों की बेअदबी करते हुए इन्हें खंडित कर दिया। इस घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के लोग इस पवित्र स्थान पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. समराला प्रकाश मसीह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। 

जानकारी के अनुसार गांववासियों ने बताया कि इस दरगाह की पूरे इलाके में बहुत मान्यता है और सभी धर्मों के लोग यहां सेवा करने और नतमस्तक होने के लिए आते हैं। इस जगह पर कई दशकों से हिंदु धर्म के साथ संबंधित भगवान श्री हनुमान जी और बाबा भैरव नाथ जी की बड़ी मूर्तियों को स्थापित किया हुआ है। प्रतिदिन इनकी पूजा भी की जाती है। इस स्थान की देख-रेख के लिए गांववासियों की कमेटी बनी हुई है और हर साल यहां श्रद्धालुओं का बड़ा मेला भी लगता है। उन्होंने बताया कि आज करीब सुबह 5 बजे जब कुछ सेवक रोजाना की तरह सेवा के लिए पहुंचे तो उन्हें इस घटना का पता चला। पुलिस प्रसाशन इस मामले में शरारती तत्वों की जांच में जुटी हुई है। इलाके में हुई इस घटना की सभी धर्मों के लोगों ने कड़ी निंदा की है और इसे आपसी भाईचारे को तोड़ने की एक चाल बताया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News