Air Show पर बारिश का साया, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः शहर में 8 अक्तूबर को फाइनल एयर शो देखने के लिए करीब 35 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन प्रशासन की तैयारियों और लोगों की उम्मीदों पर मौसम पानी फेर सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया हैं। विभाग के अनुसार शनिवार को बादल छा सकते है और बारिश हो सकती हैं।
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पंजाब और चंडीगढ़ में रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है। ऐस हुआ तो ये दूसरी बार होगा जब मौसम की वजह से बाधा उत्पन्न हुई हो।