यूक्रेन से वापिस लौटे बेटे का ऐसे किया स्वागत, पिता के साथ-साथ सबकी आंखें हुई नम

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 05:22 PM (IST)

संगरूर (प्रिंस): यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से लगातार किए जा रहे हमलों के कारण वहां पढ़ने के लिए गए भारतीय विद्यार्थी और उनके माता पिता लगातार परेशानी में चल रहे हैं। इन विद्यार्थियों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार की तरफ से 'आपरेशन गंगा' चलाया गया है। इसके अंतर्गत ही यूक्रेन में फंसे संगरूर के सुनाम जिले के धीरज वर्मा को भी वापिस पंजाब लाया गया। घर पहुंचने पर परिवार ने ढोल की थाप पर अपने पुत्र का स्वागत किया। सुनाम का रहने वाला धीरज वर्मा वर्ष 2017 में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था।

यह भी पढ़ेंः लुधियाना में बिजली के मीटरों को अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

PunjabKesari

उसके बाद वह फिर भारत लौट आया और इसी वर्ष 5 फरवरी को दोबारा फिर यूक्रेन चला गया जिसके बाद वहां हालात जंग वाले बन गए। धीरज के माता-पिता बहुत परेशान थे। अब 'आपरेशन गंगा' के अंतर्गत जब धीरज फिर पंजाब पहुंचा तो माता-पिता ने सुख की सांस ली।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः EVM स्ट्रांग रूम सेंटर में चली गोली, सब इंस्पेक्टर की मौत

PunjabKesari

पुत्र को लेने के लिए उसकी मां और बहन एयरपोर्ट गई जबकि पिता ने अपने पुत्र का स्वागत अपने ही अंदाज में किया और घर में ढोल बजाया। धीरज के घर पहुंचने पर उनके पुत्र का मुंह मीठा करवाया और अपने सीने के साथ लगाया गया। सबकी आंखें खुशी से नम हो गई।

यह भी पढ़ेंः बहु-चर्चित ईसेवाल गैंगरेप मामलाः दोषी करार देते हुए अदालत ने सुनाया अहम फैसला

PunjabKesari

धीरज ने बताया कि जो बच्चे वहां फंसे हुए हैं उनके माता-पिता व परिवार के सदस्यों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बच्चों और आम नागरिकों को वहां निशाना नहीं बनाया जा रहा परन्तु मुश्किल इस बात की है कि रहने-सहन और खाने-पीने की बहुत दिक्कत हैं। कीव और बाकी शहरों में फंसे बच्चों को सरहद तक आने के लिए कई किलोमीटर तक का पैदल सफर करना पड़ रहा है और आसानी के साथ कोई बस या ट्रेन नहीं मिलती। उसने बताया कि वहां के लोग भी काफी मदद कर रहे हैं और यदि कोई बीमार है या बेहोश हो गया है तो उसे अस्पताल पहुंचा रहे हैं। परिवार की तरफ से भारत सरकार से अपील की गई कि जिन परिवारों के बच्चे अभी भी वहां फंसे हुए हैं उनको जल्दी से जल्दी भारत सरकार वापिस लेकर आए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News