पंजाब लाटरी विभाग का टैंडर मामला पहुंचा हाईकोर्ट, जानें क्या हैं आरोप
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:09 PM (IST)

मोहाली : पंजाब सरकार के लाटरी विभाग द्वारा बीते दिनों लाटरी बिक्री के के लिए एक टैंडर निकाला गया था, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर मानयोग चीफ जस्टिस रवी शंकर झाय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करते अगली तारीख 17 जुलाई तय की है।
जाणकारी अनुसार लाटरी के एजैंट बालाजी एंड कम्पनी ने आरोप लगाया था कि लाटरी विभाग द्वारा जो टैंडर बनाया गया है, वह केवल एक ही कम्पनी को फायदा देने के लिए बनाया गया है। बालाजी एंड कम्पनी के मैनेजर अजय कुमार सैनी ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा सरकार को अपील की कि टैंडर में रखी कुछ शर्तों को बदला जाए ताकि अन्य पार्टियां भी टैंडर में भाग ले सकें। लेकिन सरकार ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटा कर इंसाफ मांगा गया है।
अजय कुमार ने बताया कि लाटरी विभाग एक ही कंपनी को फायदा देना चाहता है और वही सच हुआ। 10 जुलाई को जो टैंडर खोला गया, उसमें केवल तीन कंपनियों ने भाग लिया और ये तीनों कंपनियां एक ही व्यक्ति की हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है वह पंजाब हितों को ध्यान में रखते हुए यह टैंडर रद्द करेगी और शर्तों में बदलाव करेगी।