ग्राहक को Visa के नाम पर बना रहा था पागल, फिर इस तरह खुली Travel agent की पोल

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 05:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के बी.एस.एफ चौंक स्थित एक ट्रैवल एजेंट द्वारा ग्राहक को जाली वीजा देने की खबर सामने आई है। एजेंट ने ग्राहक से 22 लाख रुपए ले लिए। पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद डिफेंस कॉलोनी के निवासी मोहन यानि ट्रैवल एजेंट के खिलाफ थाना नवीं बरादरी में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित गुरु अमरदास नगर का रहने वाला है, जिसने बताया कि वह किसी के जरिए उस ट्रैवल एजेंट से मिला था। एजेंट ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह कैनेडा का वीजा दिलवा देगा। पीड़ित ने उसे 22 लाख रुपए दे दिए, लेकिन जब वीजा न आया तो, पीड़ित के दबाव डालने पर आरोपी ने कहा कि उसका वीजा आ गया है। 

जब पीड़ित को वीजा दिया और उसे चेक कराया तो पता चला कि वह वीजा फेक है। पीड़ित ने इस मामले के बारे में एजेंट से बात की तो उसने बातों को घुमाना शुरू कर दिया। इसके बाद एजेंट द्वारा पीड़ित को न ही पैसे वापिस किए गए और न ही वीजा दिया गया। इस संबंधित पुलिस को शिकायत देने पर पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अभी तक काबू नहीं किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News