सुनहरी भविष्य के लिए America गए पंजाबी की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 11:22 AM (IST)

टांडा ( वरिंदर पंडित): अमेरिका के नवादा शहर में एक भयानक सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। जब माता-पिता को बेटे की मौत की खबर मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक मंदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह (एएसआई) गांव मुरादपुर अवाणा (मुकेरियां) का रहने वाला था और 4 साल पहले रोजी-रोटी के लिए अमेरिका गया था।
वह वहां ट्रक चलाता था। हाल ही में उसके ट्रक की टक्कर किसी दूसरे ट्रक के साथ हो गई और उसके ट्रक में आग लग गई, इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिन उसने दम तोड़ दिया। इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।