OMG! पिता की अंतिम अरदास के दिन जवान बेटे की मौ+त, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 02:19 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब: गांव औजला निवासी पिता महिंदर सिंह की मौत से परिवार अभी उबर भी नहीं पाया था कि आज उनकी अंतिम अरदास थी, लेकिन ऐसी होनी हुई कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और शुक्रवार को जवान बेटे संजीव कुमार (37) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार संजीव कुमार अपनी बहन के पास गांव कच्चा माछीवाड़ा में रहता था और कंबाइन चलाने का काम करता था। कुछ दिन पहले संजीव कुमार के पिता महिंदर सिंह का निधन हो गया था, जिनकी अंतिम अरदास गांव औजला में रखी हुई थी।

संजीव पिता की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए शुक्रवार सुबह बहन के गांव कच्चा माछीवाड़ा से औजला गांव के लिए रवाना हुआ। रात करीब 2 बजे राहों रोड पर गांव उधोवाल निक्ट किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की भी तलाश की जा रही है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News