दुकान के बाहर खड़े युवकों ने पलों में उड़ाए होश, थाने पहुंचा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:30 AM (IST)

लुधियाना (राज) : घुमारमंडी अमन अस्पताल के नजदीक सटाइगर खेल रहे लोगों ने दुकानदार की सोने की अंगुठी लूट ली। इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

दुकानदार प्रवीण कुमार ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान कुछ युवक कार पर आए, उनके साथ बाइक सवार युवक भी थे। जिन्होंने उसकी दुकान के बाहर रूककर स्टाइगर गेम खेलनी शुरू कर दी थी। वह भी खड़े होकर देखने लगा गया था। इस बीच एक आरोपी ने उसके हाथ में पहनी हुई सोने की अंगुठी छीन ली और अपने बाइक सवार दोस्त को पकड़ा दी। बाइक सवार अंगुठी  लेकर भाग गया। जब वह उसके पीछे भागा तो कार सवार आरोपी भी फरार हो गए। इस दौरान युवकों की इस हरकत ने आसपास लोगों के होश उड़ा दिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News