कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफिले में हुई चोरी, सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिेंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने बाद नई पार्टी बना ली है। बीते दिन कैप्टन अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा का काफी ध्यान रखा। इस दौरान उनके इस काफिले में आए लोगों के मोबाइल चोरी होने की सूचना मिली है। इतनी सुरक्षा बीच चोरों ने काफिले से 6 मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस द्वारा 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद कैप्टन की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने CM चन्नी को लिया निशाने पर, Twitter पर शेयर की यह वीडियो
जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ सैक्टर-9 में अपनी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों से कार्यरत्ता दफ्तर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे भी चलाए हुए थे। कैप्टन के यहां पहुंचने पर काफी संख्या में लोग उन्हें मिलने के लिए पहुंचे। उनके स्वागत के दौरान लोग उन्हें गुलदस्ते भेंट कर रहे है। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। लोगों द्वारा शोर मचाने पर इस पर तुरन्त कार्रवाई की गई। सुरक्षा दौरान चलाए गए ड्रोन कैमरों की फुटेज चैक करने पर पता चला कि इस घटना के पीछे 3 लोग है।
यह भी पढ़ेंः विरासत-ए-खालसा पहुंचे CM चन्नी ने किए बड़े ऐलान
कार्रवाई दौरान पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान संजीव खन्ना निवासी मुंडी खरड़ के रूप में हुई है। उसे जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। उससे पूछताछ के बाद उसने दूसरे आरोपियो की जानकारी दी। इसके बाद उन दोनों आरोपी राजेश व साहिल को भी गिरफ्ताकर कर उनसे 5 मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here