Punjab की मॉडर्न जेल में जबरदस्त हंगामा, हवालातियों ने वार्डन पर किया जानलेवा हमला और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:26 PM (IST)

कपूरथला : जिले की मॉडर्न जेल में हवालातियों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। जेल में तलाशी के दौरान एक घटना सामने आई है। जेल में जब वार्डन ने हवालातियों की तलाशी ली तो इस दौरान एक हवालाती से मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बाद बड़ी घटना हो गई। हवालातियों ने मिलकर जेल वार्डन की मारपीट कर दी। यह नहीं उन्होंने वार्डन की वर्दी तक फाड़ दी। आरोपी हवालातियों की पहचान साजन सिंह (मुक्तसर), कमलजीत सिंह (बठिंडा), अमरीक सिंह (मुक्तसर), गुरविंदर सिंह (नकोदर, जालंधर), जगप्रीत सिंह (तरनतारन) शामिल हैं। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बलदेव सिंह ने बताया कि गत शाम जेल के बैरकों की चेकिंग की जा रही  थी। इस दौरान आरोपी हवालाती साजन सिंह से एक मोबाइल फोन व प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुई हैं। जिसके बाद हवालातियों ने इकट्ठे होकर वार्डन अंग्रेज सिंह और वार्डन बलजीत सिंह से मोबाइल फोन वापस छीनने की कोशिश की और अंग्रेज सिंह की वर्दी भी फाड़ दी गई। इस घटना के बाद जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में 5 हवालातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News