शहर में इस दिन नहीं होगी कूड़े की लिफ्टिंग, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:00 PM (IST)

जालंधर : मणिपुर में सरकार की शह पर दरिंदगी का नंगा नाच हुआ है, जिसने पूरी दुनिया में इंसानियत को शर्मसार कर दिया और पूरे देश को दंगों की ओर धकेल दिया है। जहां यह लोकतंत्र का कत्ल है, वहीं सभी भारतवासियों के माथे पर कलंक है। यह विचार व्यक्त करते हुए नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन के प्रधान मुनीष बाबा व शम्मी लूथर ने कहा कि मणिपुर में जो यह घटना हुई है, उसके दोषियों को सजा दिलाने के लिए 9 अगस्त को केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ पंजाब बंद का जो आह्वान किया गया है, उसमे ड्राईवर यूनियन और सभी सहयोगी यूनियनें शामिल होंगी। इस घोषणा के चलते उस दिन शहर में से कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होगी ।
उन्होंने कहा कि सभी यूनीयनों के नेता इस बंद का पूरा समर्थन करते हैं और इस शर्मनाक घटना का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कानून का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पंजाब बंद में पूरा सहयोग दिया जाएगा। यूनियन ने राष्ट्रपति से मांग की है कि मणिपुर में तुरंत गर्वनर शासन लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उनके साथ अरुण कल्याण, देवानंद थापर, सनी कल्याण, कृष्ण कुमार, कुशल गिल, लल्ला , रजत, संजू कल्याण, दमन कल्याण, साहिल कुमार, सागर थापर, सिकंदर, दविन्द्र काली, संदीप खोसला, रिंकु आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here