लुधियाना में भी होगी बिजली कटौती, रोजाना इतने घंटे लगेंगे कट
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 05:44 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): बढ़ रही गर्मी के साथ-साथ बिजली विभाग की परेशानियां भी बढ़ रही है। तेजी से बिजली की रफ्तार पकड़ रही डिमांड के बाद विभाग की तरफ से कटौती का फैसला लिया गया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि चीफ इंजीनियर लुधियाना पावरकॉम भुपिन्दर खोसला ने बताया कि लगभग एक हफ़्ते तक रोज़मर्रा एक से दो घंटो का पॉवर कट लगाया जाएगा।
इसके पीछे का मुख्य कारण बिजली की डिमांड बढ़ा है और विभाग इसके पूरा करने में असमर्थ है। उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि यदि बारिश नहीं होती तो कट के समय में और भी विस्तार हो सकता है। इसके हल के बारे में बताते हुए चीफ इंजिनियर ने बताया कि जब बारिशें शुरू हो जाएंगी तो पावरकट ख़त्म कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि पंजाब इस समय बिजली संकट की स्थिति के साथ लड़ रहा है। पंजाब और देहाती दोनों इलाकों में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में और परेशानी बढ़ सकती है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here